“देखभाल करना ही नर्सिंग का सार है”
उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई के अन्तर्गत संचालित नर्सिंग
काजेज वर्ष 2012 में प्रारम्भ किया जा चुका है। नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का मुख्य
उद्देश्य स्वतंत्र भारत के युवक/युवतियों को उत्कृष्ठ प्रणाली के द्वारा नर्सिंग शिक्षा
प्रदान करना है। उ0प्र0 ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, सैफई के अन्तर्गत
संचालित नर्सिंग कालेज कुछ ही समय में नर्सिंग शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान करने वाला
उत्कृष्ट केन्द्र बन चुका है। नर्सिंग कॉलेज, भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली, छत्रपति
शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं उ0प्र0 स्टेट मेडिकल फैकल्टी लखनऊ से मान्यता
प्राप्त/सम्बद्ध है। वर्तमान में नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग विज्ञान में स्नातक (बी0एस0सी0
नर्सिंग डिग्री) पाठ्यक्रम, डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी तथा महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्ता का डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एक्सलरी नर्स एवं मिडवाइफरी) पाठ्यक्रम संचालित
किये जा रहे हैं।
नर्सिंग एक व्यवस्थित एवं विचारात्मक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति परिवार एवं समुदाय
में जीवन से मृत्यु तक की सभी अवस्थाओं में रोगी को सहारा/सहायता प्रदान करने से लेकर
रोग का बचाव, रोग का उपचार तथा स्वास्थ्य संवर्धन जैसी विभिन्न क्रियाएं शामिल हैं।
नर्सिंग सेवा प्रदान करने की इस प्रक्रिया में नर्सों के ज्ञान, कौशल एवं दृष्टिकोण
का अद्भुत मिश्रण/सामंजस्य होता है, जो कि मानव सेवा के व्यवसायिक मूल्यों, सम्मान
एवं सामाजिक न्याय से मिलकर बना होता है।
सेवा की इस प्रक्रिया में व्यक्ति का सम्मान एवं उसके स्वयं के स्वास्थ्य सम्बन्धी
का निर्णय लेने की स्वतंत्रता तथा व्यक्तिविशेष की पहचान बनाये रखने में सहायता करना
भी सम्मिलित है।
वर्तमान में नर्सिंग सेवाएं समाज में स्वतंत्र रूप से तथा सामूहिक रूप से विभिन्न संस्थानों
एवं समुदायों में कार्यशील/प्रगति पर हैं। नर्सिंग कॉलेज युवा नर्सों को चिकित्सकीय
एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान
करने में प्रतिबद्ध एवं समर्पित है। भविष्य में नर्सिंग कॉलेज की सेवाएं शिक्षा, प्रशिक्षण,
मार्गदर्शन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वोपरी होंगी।
मिशन/संदेश :
नर्सिंग शिक्षा प्रणाली नर्सिंग क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान में एक
ऐसा उत्कृष्ठ केन्द्र स्थापित करना है, जो कि वैज्ञानिक संस्कृति/वैज्ञानिक ज्ञान,
करूणा तथा वंचितों की सेवा की प्रतिबद्धता से जुड़ा हो।
विजन/ दृष्टि :
शैक्षणिक श्रेष्ठता रचनात्मक ज्ञान, प्रयोग एवं नेतृत्व क्षमता के द्वारा नर्सिंग तथा
व्यक्तिगत जीवनशैली में परिवर्तन लाना है।
उद्देश्य :
नर्सिंग कॉलेज का उद्देश्य है कि मानवीय मूल्यों एवं वैज्ञानिक ज्ञान के आधार पर गुणानात्मक
शिक्षा प्रदान करना जिससे नर्सेज विविध क्षेत्रों में सामान्य/आधारभूत एवं आधुनिक स्तर
पर विभिन्न कार्यों हेतु तैयार किये जा सके।